Breaking News

धर्मशाला में बादल फटा, कांगड़ा में उफनती नदी में बह गए मकान और 11 साल की बच्ची

धर्मशाला में बादल फटा, कांगड़ा में उफनती नदी में बह गए मकान और 11 साल की बच्ची

कांगड़ा: कांगड़ा जिले के नगरोटा बांगवा के गांव चाहड़ी में एक 11 वर्षीब बच्ची के पानी के बह जाने की सूचना प्राप्त हुई है। बच्ची के बहने की सूचना मिलने के साथ की प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी और नाले में बच्ची खोज शुरू हो गई थी। वहीं बच्ची के नाले में गिर जाने की सूचना के बाद ग्रामीण वहां एकत्र हो गए थे। बताया जा रहा है कि ग्राम चाहड़ी निवासी बालिका किसी काम से बाजार गई थी। जब वो अपने घर जा रही थी तो एक नाले के पास से गुजर रही थी, इस दौरान पीछे से आई से एक गाड़ी के आने के कारण वो सड़क से कुछ साइड में आई, इसी दौरान नाले का पानी सड़क पर आ गया, जिसमे बालिका का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी और बालिका की तलाश शुरू कर दी थी।

आखों के सामने पत्तों की तरह बह गए आशियाने, जान बचाना भी हुआ मुश्किल


हिमाचल प्रदेश में सोमवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह नौ बजे तक पालमपुर में 160 मिमी और धर्मशाला में 130 मिमी बारिश हुई है। मनाली 55 मिमी, कांगड़ा 65 मिमी, भुंतर 51 मिमी, डलहौजी 48 मिमी और कुफरी में 38 मिमी बारिश हुई है। मैकलोडगंज के भागसूनाग में सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां नाले में उफान आने पर बह गईं। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल से प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बारिश से हुए नुकसान का आकलन करें और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। प्रदेश के नदी और नाले उफान पर हैं। सैकड़ों सड़कें बंद हो गई हैं। नेशनल हाईवे 707 कफोटा के पास भूस्खलन से बंद हो गया है जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए हैं।

शिमला-मंडी वाया तत्तापानी सड़क में कई पहाड़ दरके हैं। ऊपरी शिमला में भी कई जगह ल्हासे गिर रहे हैं। जिला कुल्लू में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश हुई। सोमवार तड़के से हो रही भारी बारिश से जिले का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।

सड़क व रास्तों में जगह-जगह पानी के तालाब बनने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर झमाझम बारिश होने से किसानों-बागवानों ने राहत की सांस ली है।

No comments