Breaking News

हिमाचल: दो सगे भाइयों की चलती हुई कार पर गिरी चट्टान, एक की मौत, एक घायल

हिमाचल: दो सगे भाइयों की चलती हुई कार पर गिरी चट्टान, एक की मौत, एक घायल

Landslide on Car, जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में रविवार रात से खूब बारिश हो रही है। बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने से भारी चट्टानें व मलबा आ जाने से कई संपर्क मार्ग बंद हुए हैं। वहीं तहसील जुब्बल में झाल्टा कुडडू सड़क पर कटिंडा के पास सुबह के समय करीब 8 बजे ऑल्टो कार नंबर एचपी10 ए-6887 पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो सगे भाई झाल्टा से सावडा की तरफ आ रहे थे। 33 वर्षीय कुलदीप पुत्र जगदीश गांव झाल्टा तहसील जुब्बल जिला शिमला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना में दूसरा भाई मंजीत गंभीर रूप से घायल हुआ है।

घायल को सिविल अस्पताल रोहड़ू ले जाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे शिमला आइजीएमसी के लिए रेफर किया गया है। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की पुष्टि एएसपी व डीएसपी रोहडू सुनील नेगी ने की है। वहीं एसडीएम बीआर शर्मा ने प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को 10 हजार व घायल को 5 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है।

No comments