हमीरपुर: 17 दिन से लापता चल रही है महिला, तलाश में दर-दर भटक रहा है पति
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आ रही एक तारजा दपेट के अनुसार यहां पर एक महिला बीते 17 दिनों से लापता चल रही है और अबतक उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं, लापता महिला का पति अपनी पत्नी की तालाश में बीते 17 दिनों से दर दर भटक रहा है लेकिन उसे कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है।
अगर आपको महिला पता चले तो इस नंबर पर करें कॉल मिली जानकारी के मुताबिक़ जिले के रोपड़ी गांव से लापता हुई महिला का नाम सुभाषनी है। महिला का पति देवप्रकाश निवासी वनगांव फरसा वहार, जसपुर छत्तीसगढ़, रोपड़ी में रहता हैं तथा दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। उसने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी सुभाषनी 12 जून को घर से कहीं चली गई हैं, जो 17 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक घर नहीं लौटी हैं।
उक्त शख्स के उसके मुताबिक़ उसने सभी रिश्तेदारों मे ढूंढा परन्तु वह कही नहीं मिली। देवप्रकाश ने इस संबंध में भोटा पुलिस के पास मामला भी दर्ज़ करवा दिया है। अगर किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी मिलती हैं तो वह भोटा पुलिस के मोबाइल न। 9459803882 पर सूचित कर सकता है।
No comments