बारिश का कहर: बाइक समेत बरसाती नाले में बह गए भाई-बहन, बहन की मौत
भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा। इस दौरान जहां कपकोट में मकान पर मलबा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीँ, टनकपुर में बरसाती नाले में बहने से युवती की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शिवम गिरी (23) पुत्र अशोक गिरी और आरती यादव (22) पुत्री कोमल यादव निवासीगण बंगाली कॉलोनी, लालकुआं मोटरसाइकिल से पूर्णागिरी दर्शन कर लौट रहे थे।
रास्ते में ठुलीगाड़ के पास बरसाती नाले में अत्यधिक पानी आने पर दोनों बह गए। स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर दोनों को नाले से निकल लिया गया। इस हादसे में आरती यादव की मौत हो गई है। उधर, देहरादून में रविवार को रुक-रुक कर बारिश हुई है। मसूरी में देर रात से बारिश हो रही है, कोहरा भी छाया है।
हरिद्वार में भी बादल लगे हुए हैं। वहीं राज्य के कुमाऊं मंडल में बादलों ने कहर बरपाया है। टनकपुर में बरसाती नाले में बहने से एक युवती की मौत हो गई है। वहीं कपकोट में घर ढहने से तीन लोगों की मौत हुई है। पूर्णागिरी में तीन दुकाने ध्वस्त हो गईं हैं। बदरीनाथ-गंगोत्री हाईवे भी मलबा आने से बंद है।
No comments