Breaking News

हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 99.7 फीसदी पास फटाफट करें चेक

हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 99.7 फीसदी पास फटाफट करें चेक

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने पांच जुलाई को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड का कक्षा 10वीं का रिजल्ट 99.7 फीसदी रहा है। इस बार मेरिट लिस्ट नहीं आएगी। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही औपचारिक तौर पर रिजल्ट जारी करने की घोषणा भी कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, रिजल्ट शाम साढ़े पांच बजे तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाना था। मगर किन्हीं कारणों से इसमें देरी हुई है। मैट्रिक परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने पंजीकरण विवरण यानी रोल नंबर की आवश्यकता होगी। उल्लेखनीय है कि पहले रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किया जाना था। लेकिन हाईकोर्ट में एक मामला विचारधीन होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। किंतु, इसके बाद बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने का फैसला कर लिया था।

आधिकारिक वेबसाइट: hpbose.org

बता दें कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जून में 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था। 2020 में दसवीं कक्षा का रिजल्ट 68.11 प्रतिशत था। कुल 1,04,323 छात्रों में से 70,371 छात्रों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा पास की थी। हालांकि, इस साल कोरोना वायरस की वजह से दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इसलिए, इस बार विद्यार्थियों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के जरिए तैयार किया गया है। छात्रों के परिणाम के लिए प्रत्येक विषय का अधिकतम 100 अंकों में से मूल्यांकन किया गया है।

ऐसे चेक कर सकेंगे दसवीं कक्षा का रिजल्ट
  • सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर ही आपको दसवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करने के बाद आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट करें और अपना परिणाम देखें।
  • इस तरह आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर रख लें।

No comments