Breaking News

हिमाचल में अभी अभी हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 6 व 4 साल के बच्चे सहित 9 लोग घायल

una road accident

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जिला ऊना के अंब का है, जहां एक सड़क हादसे में छोटे बच्चों समेत नौ लोग जख्मी हुए हैं और यह सभी लोग सिरमौर जिला के बताए जा रहे हैं। घायलों की पहचान 4 वर्षीय अंशुमन पुत्र अनिल कुमार, 6 वर्षीय नमन कुमार पुत्र नरेश कुमार, 12 वर्षीय कृष्ण पुत्र भूपेंद्र सिंह, 13 वर्षीय मुकुल पुत्र प्रेम सिंह, 16 वर्षीय मेघना पुत्री प्रेम सिंह, 42 वर्षीय वीना देवी पत्नी प्रेम सिंह, 43 वर्षीय जसप्रीत कुमारी पत्नी नरेश कुमार, 30 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र जसमेर सिंह व 39 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र बलवंत सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर के करीब पेश आया। यह लोग गाड़ी में सवार होकर नादौन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक ज्वार के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले आए, जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

No comments