हिमाचल में दीदी का देवर बना 'बलात्कारी' दूध में नशा देकर लूटी ली आबरू
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के ऊना जिले से सामने आया है। जहां पर महिला थाना के तहत एक गांव में शिमला की रहने वाली युवती ने अपनी दीदी के देवर पर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप जड़ा है। वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर इस संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले की पुलिस को इस बाबत शिमला से शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र में पीड़ित युवती ने अपनी दीदी के देवर के खिलाफ दुष्कर्म करने की शिकायत की है। पुलिस को सौंपी गई शिकायत में पीडिता द्वारा बताया गया कि वह शिमला जिला से ऊना स्थित अपनी बहन के घर आई थी।
जहां उसकी बहन के देवर नहीं उसे दूध में मिलाकर कोई नशीला पदार्थ पिला दिया। पीड़िता ने बताया कि नशीले पदार्थ का असर होने के बाद आरोपी ने शारीरिक संबंध बना लिए।
जन्मदिन के दिन भी किया जबरन बलात्कार
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उसके जन्मदिन के मौके पर भी आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती वापस अपने घर शिमला जिला लौट आई जहां उसने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। वहीं घटना के संबंध में एक पत्र के माध्यम से ऊना पुलिस को शिकायत भेजी।
चूंकि मामला पारिवारिक है इसी कारण पुलिस आरोपी की पहचान बताने से इंकार कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर जिला के एक गांव में रहने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments