Breaking News

आईएएस इंटरव्यू का सवालः लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती?

आईएएस इंटरव्यू का सवालः लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती

आईएएस और आईपीएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब तो बहुत आसान होता है मगर अधिकांश लोग उन सवालों में फंस जाते हैं और परीक्षा में फेल हो जाते हैं.

देश के अधिकांश युवाओं का सपना होता है कि वो आईएएस बनकर देश की सेवा करें मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जिनका ये सपना पूरा हो पाता है. यूपीएससी की परीक्षा तीन भागों में होती है, पहली और दूसरी लिखित और तीसरे भाग मे इंटरव्यू होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सवालों के जवाब जो आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री कौन थे?
जवाबः अब्दुल गफूर खान

सवालः किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाबः हिप्पो

सवालः प्रथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है?
जवाबः लोहा और निकिल

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः अगर सुबह आपको अचानक पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो आप क्या करेंगी?
जवाबः खुशी के साथ अपने पति को ये बात बताऊंगी

सवालः कोई आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है.

सवालः अगर आठ लोग एक दीवार बनाने में दस दिन लगाते हैं तो चार लोग उसी दीवार को कितने दिन में बनाएंगे?
जवाबः कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही बन चुकी है.

सवालः लड़कियों की शर्ट में जेब क्यों नहीं होती?
जवाबः अगर लड़कियों की शर्ट में जेब होगी तो वो अपनी जेब में कुछ न कुछ रख लेंगी जिससे उनकी सुंदरता कम हो जाएगी. यही कारण है कि लड़कियों की शर्ट में जेब नहीं लगी होती.

No comments