अगर वापिस नहीं आ रहे है उधार दिए हुए पैसे तो करें ये आसान टोटके
आजकल पैसे उधार देना या लेना कोई आसान बात नहीं है लेकिन इस लेन-देन के बिना जीवन चल भी नहीं पाता है। कई बार लोग पैसा लेकर उसे वापिस नहीं लौटाते है। बहुत प्रयास करने के बाद भी धन नहीं मिलता है। वहीं कुछ लोग बिना वजह के दूसरों को परेशान करते रहते हैं। ऐसे में तंत्र शास्त्र का ये एक उपाय करके इन परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
अपनाएं ये आसान वास्तु टिप्स: नारियल का सरल उपाय करके दुश्मन से मुक्ति पाई जा सकती है और पैसे भी वापिस मिल सकते हैं। बिना पानी का नारियल लेकर उसे अपने सिर के ऊपर से सात बार एंटी क्लॉकवाइज घुमाएं।
सिंदूर को तेल में घोलकर डंडी से किसी भी कोने में शत्रु का नाम लिखें। उसके बाद नारियल को किसी पुराने भैरव या काली मंदिर में रखकर उनसे परेशानी को दूर करने की प्रार्थना करें।
इस उपाय को नियम से सात बार करें। ये उपाय किसी भी मंगलवार, शनिवार या अमावस्या को किया जा सकता है।
No comments