फोटोग्राफी करते हुए खुबसूरत युवतियों से दोस्ती, फिर करता ब्लैकमेल, सैंकड़ों युवतियों को बनाया शिकार
जयपुर ग्रामीण के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने महिलाओं और युवतियों को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में जयपुर के एक फोटोग्राफर को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी शादी समारोह में महिलाओं और युवतियों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेता और फिर उन्हें अलग-अलग नंबर से अश्लील मैसेज और वाट्सऐप कॉल करके परेशान करता था। आरोपी ने गोविंदगढ़ निवासी एक युवती को भी इसी तरह परेशान किया। युवती के परिजन ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया।
रिपोर्ट में बताया कि पीडि़त युवती ने आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। तब दूसरे नंबर से फोन व मैसेज करने लगा। परिवार ने आरोपी से मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि प्रकरण सामने आने के बाद उपअधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में तकनीकी टीम की मदद से नवलगढ़ निवासी आरोपी अमित रोहिला को जयपुर से पकड़ा। आरोपी जयपुर में विवाह समारोह में फोटोग्राफी का काम करता है।
अनुसंधान में कई .. एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी से अनुसंधान किया गया, तब पता चला कि बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों को अश्लील फोटो, वीडियो और संदेश भेजकर परेशान कर रहा है। संदेश भेजकर मिलने का दबाव डालता है। आरोपी का विरोध करने पर पीडि़ताओं को धमकी भी देता है।
अश्लील फोटो पोस्ट कर ब्लैकमेल कर रहा विद्याधर नगर क्षेत्र में सायबर हैकर्स ने एक युवती के फेसबुक पेज को हैक कर लिया और फिर अश्लील फोटो व पोस्ट शेयर करके ब्लैकमेल कर रहा है। इस संबंध में पीडि़त युवती के पिता ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी साउथ फिल्मों में काम करती है। जिसके नाम से एक फेसबुक पेज बना हुआ था, जिस पर लाखों फॉलोवर्स जुड़े हैं। जालसाज पेज को हैक करके उस पर अश्लील फोटो व पोस्ट शेयर करके बदनाम कर रहा है।
No comments