प्रेमी संग फरार हुई चार बच्चों की मां, प्रेमी को बताती थी मौसेरा भाई
प्रेमी के प्रेम में अंधी चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। हैरान करने वाला मामला झारखंड के गढवा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का है। महिला के ससुर ने रंका थाना में मामला दर्ज करा कर अपनी बहू को खोजने की गुहार लगाई है।
महिला के ससुर ने बताया कि उसका बेटा दो माह पूर्व मजदूरी के सिलसिले में चेन्नई गया हुआ था। बहू का मौसेरा भाई अक्सर घर आया करता था। उसकी आवाजाही पर घरवालों ने पहले भी विरोध जताया था। लेकिन बहू कहती थी कि यह उसकी मौसी का बेटा है।
बीते सोमवार को महिला का कथित मौसेरा भाई उसके यहां आया था। वह दो दिन तक यहां रूका हुआ था इसी बीच मौका देख महिला अपने एक दुध पीते बच्चे को साथ लेकर अपने उसके संग फरार हो गई।
वहीं महिला के तीन मासूम बच्चे अपनी मां को याद कर करके परेशान हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर इसकी छानबीन में जुट गई है।
No comments