Breaking News

पंजाबी युवक को पाकिस्तानी लड़की से हुआ प्यार, केंद्र के स्पेशल वीजा के बाद अब बजेगी शहनाई

पंजाबी युवक को पाकिस्तानी लड़की से हुआ प्यार, केंद्र के स्पेशल वीजा के बाद अब बजेगी शहनाई

कोरोना महामारी के चलते भारत-पाकिस्तान की सीमा आम नागरिकों के लिए बंद है। लेकिन प्यार इन बंदिशों से ऊपर है। ऐसा ही हुआ पंजाब के युवक और कराची की युवती के साथ। गुरदासपुर के श्री हरगोबिंदपुर के रहने वाले अमित को फेसबुक पर कराची (पाकिस्तान) की रहने वाले सुमन रैनीताल से प्रेम हो गया। दोनों के परिवारों ने एक-दूसरे को पसंद भी कर लिया था, लेकिन कोरोना के कारण भारत-पाकिस्तान बॉर्डर बंद होने के चलते मामला लटक गया था।

दोनों परिवारों में निराशा छा गई। प्रेमी भी बेचैन हो गए। जब कहीं कोई आशा न दिखी तो अमित ने कादियां में रहने वाले अपने दोस्त मकबूल अहमद से संपर्क किया और अपनी होने वाली पत्नी सुमन रैनीताल को भारत का वीजा दिलवाने के लिए सहयोग मांगा। मकबूल अहमद ने अपना पूरा सहयोग दिया।

मकबूल अहमद की शादी भी पाकिस्तान की रहने वाली लड़की से हुई थी जिस कारण उसे वीजा प्रकिया के बारे में पूरी जानकारी है। अमित के पिता ने अपनी बहू के अतिरिक्त उसके रिश्तेदारों के लिए भारत का वीजा लेने के मकसद से स्पांसरशिप पाकिस्तान भेजी।

अब सुमन और उसके परिवार को भारत सरकार ने स्पेशल वीजा जारी कर दिया है। इससे अमित और उसके परिवार वाले बेहद खुश हैं। अमित ने भारत सरकार का धन्यवाद करते हुए बताया कि वह चाहता था कि उसकी शादी पाकिस्तान में हो। उन्होंने पाकिस्तान एंबेसी में वीजा के लिए अप्लाई किया था, लेकिन अभी तक उसका वीजा नहीं लगा है। लेकिन अब उसे कोई दिक्कत नहीं। सुमन और उसके पारिवारिक सदस्य भारत आ जांएगे और उन दोनों की शादी हो जाएगी।

No comments