शोएब अख्तर बोले- 2011 world cup में मैं होता तो भारतीय बल्लेबाजों की पसलियां तोड़ देता
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के चलते रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हुए. शोएब अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कई बार वह ऐसे बयान देते हैं, जिससे सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया है.
इन्स्टाग्राम स्टोरी पर सवाल-जवाब के दौरान शोएब अख्तर से एक फैन ने पूछा कि अगर वह 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ खेलते तो क्या 161.3 किमी प्रति घंटे से फेंकी गयी अपनी सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ डालते? इस पर शोएब अख्तर ने जो जवाब दिया वह भारतीय क्रिकेट फैन्स को रास नहीं आया.
शोएब ने कहा कि मैं कुछ खिलाड़ियों के पैर अंगूठे या पसलियां जरुर तोड़ डालता अगर 161.3 वाला रिकॉर्ड नहीं भी तोड़ पाता तो.
साल 2011 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था. इस मैच में शोएब पाकिस्तान टीम की प्लेयिंग इलेवन में शामिल नहीं थे.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए. जवाब में उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 49.5 ओवर में 231 रनों पर सिमट गयी. सचिन तेंदुलकर ने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था.
No comments