Breaking News

तो ये है SIM Card के एक तरफ से कटे होने का राज, डिटेल में समझिए सबकुछ..

तो ये है SIM Card के एक तरफ से कटे होने का राज, डिटेल में समझिए सबकुछ..

सिम कार्ड के बिना मोबाइल का कोई उपयोग नहीं होता है। हम अपनी ज़रूरत के अनुसार एक या दो सिम रखते हैं लेकिन आज हम सिम से जुड़ी एक जानकारी बता रहे हैं। आपने देखा होगा कि सिम कार्ड का एक कोना एक ओर से कटा हुआ होता है। क्या अपने कभी सोचा कि सिम कार्ड का यह एक कोना क्यों कटा होता है? आज हम इसी डिज़ाइन के बारे में आपको बता रहे हैं।

सिम कार्ड के इस खास डिज़ाइन का एक कारण है। जब शुरुआती दौर में मोबाइल फोन बाज़ार में आने शुरू हुए तो सिम को फोन से निकालना मुमकिन नहीं था। उस समय आप किसी भी वक्त सिम बदल लें ऐसा मुमकिन नहीं था। पहले आप जिस ऑपरेटर का फोन लेते थे उसी का ही फोन भी इस्तेमाल करना होता था।

जैसे-जैसे वक्त बदला तकनीक में भी बदलाव हुआ है। ऐसे में फोन बाज़ार में आए जिनमें से सिम को बाहर निकाला और लगाया जा सकता था। हालांकि, तब तक सिम का कोना कटा हुआ नहीं होता था। इसकी वजह से लोग सिम को सही से निकाल नहीं पाते थे और सिम को निकालने में समस्या होती थी।

ये है सिम के कटे होने का कारण जब लोगों ने सिम के डिज़ाइन में बदलाव करने का सोचा तो एक और समस्या पर गौर किया गया जो कि सिम की सीधी और उल्टी साइड को पहचानने में आने वाली परेशानी थी। इस समस्या को दूर करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने सिम को एक कोने से काट दिया। इस से लोगों को ये समझ आ जाता था कि सिम सीधी है या उल्टी। और अहम बात ये कि लोगों को सिम इन्सर्ट करने में भी कोई समस्या नहीं होती थी।

क्या आप जानते हैं आखिर क्यूँ कटा होता है आपके सिम कार्ड का कोना
यहाँ जानें क्या विज्ञान है सिम कार्ड के कटे होने के पीछे
इसलिए कटा होता है किसी भी कम्पनी के सिम कार्ड का कोना, कारण जानकर हंसने लगेंगे आप

No comments