इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, खुद बीसीसीआई ने की पुष्टि
शुभमन गिल भारत के उभरते हुए युवा बल्लेबाज है. हालांकि इस बल्लेबाज के लिए पिछले 2-3 महीने अच्छे नहीं रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने के बाद यह खिलाड़ी आईपीएल 2021 में भी फ्लॉप रहा था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी गिल मात्र 28 और 8 रन की पारियां ही खेल पाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यह खिलाड़ी चोटिल हो गया है.
शुभमन गिल हुए इंग्लैंड सीरीज से बाहर भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को घुटने के नीचे पैर का अगला हिस्सा की गंभीर चोट लगी है जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि शुभमन गिल कम से कम 3 महीने तक मैदान पर लौट नहीं पाएंगे.
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “शुभमन गिल को यूके में पूरी टेस्ट सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है, जिसे ठीक होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे.”
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि शुभमन गिल कम से कम 3 महीने तक मैदान पर लौट नहीं पाएंगे.
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “शुभमन गिल को यूके में पूरी टेस्ट सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है, जिसे ठीक होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे.”
पृथ्वी शॉ कर सकते शुभमन गिल को रिप्लेस गौरतलब है कि भारत के पास इंग्लैंड में पहले से ही मयंक अग्रवाल, केएल राहुल ओपनर के तौर पर मौजूद हैं. वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन भी स्टैंडबाय ओपनर के तौर पर टीम के साथ जुड़े हुए हैं.
हालांकि गिल की जगह पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड भेजे जाने की चर्चा है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड एंड क्रिकेट बोर्ड से शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट को लेकर बात कर सकता है. ईसीबी के साथ बात फाइनल होते ही पृथ्वी शॉ को सीधे श्रीलंका से इंग्लैंड भेज दिया जाएगा.
गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ ही टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं. WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में युवा पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिल पाई थी.
बता दें, कि पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ज्यादा मौके नहीं मिले थे. शॉ ने एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में 0 और 4 का स्कोर बनाया था, जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब वह एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
No comments