हिमाचल में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, जानिए कब तक ख़राब रहेगा मौसम
सूबे में पिछली देर रात से भारी बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह तक बारिश जारी रही। इस कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। नदी नाले उफान पर हैं, कई जगह भूस्खलन से सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हुई है। कई जगह भारी बारिश के कारण पानी लोगों के घरों में घुस गया है। मानसून की पहली भारी बारिश से लोगों ने राहत की सांस भी ली है। किसानों ने बारिश में ही खेतों का रुख कर लिया है।
किसान धान की पनीरी लगाने में जुट गए हैं। वहीं हिमाचल में घूमने पहुंचे पर्यटक बारिश के कारण सुहावने हुए मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों ने 17 जुलाई तक बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना भी जताई है। इसके अलावा आज किन्नौर और लाहुल स्पीति को छोड़कर दस जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। छह जिलों चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
No comments