वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रच दिया इतिहास, क्रिस गेल ने हासिल किया अनूठा मुकाम
ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज दौरे पर है, पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने गेंद और बल्ले से गज़ब का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी-20 मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से मोइजेज हेनरिक्स ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, जबकि कप्तान एरोन फिंच ने 30 और एस्टन टर्नर ने 24 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के तरफ से हेडेन वॉल्श जूनियर ने 2 विकेट लिए।
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, मगर क्रिस गेल एक छोर से डटे रहे। गेल ने पहले लेंडल सिमन्स और फिर कप्तान निकोलस पूरन के साथ साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। क्रिस गेल ने 38 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 67 रनों की तूफानी पारी खेली और मैच के हीरो रहे। कप्तान निकोलस पूरन ने 32 रन बनाए।
26 साल बाद हुआ ऐसा पांच मैचों की टी-20 सीरीज में लगातार तीनों मुक़ाबले जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज अपने नाम कर ली है। इसी के साथ 26 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया। दरअसल वेस्टइंडीज की टीम ने 26 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी फॉर्मेट में सीरीज जीती है। इससे पहले 1995 में वेस्टइंडीज ने कंगारू टीम के खिलाफ कोई सीरीज जीती थी। अब निकोलस पूरन की कप्तानी में टीम ने इतिहास रच दिया है। दिलचस्प बात ये है कि आखिरी बार वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज तब जीती थी, जब कप्तान निकोलस पूरन का जन्म भी नहीं हुआ था।
क्रिस गेल ने बना दिया रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया यह तीसरा टी-20 मैच तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए खास रहा। इस मैच में क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। अपनी पारी के दौरान ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में एक अनूठा कीर्तिमान रच दिया है। गेल अब टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज हो गया है। वह अब तक इस प्रारूप में 14,038 रन बना चुके हैं। गेल ने साल 2005 में टी-20 क्रिकेट खेलना शुरू किया था।
वह अब 431 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होने 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं। क्रिस गेल दुनियाभर की दर्जनों टी-20 लीग में हिस्सा लेते हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के ही नाम है। इसलिए तो उन्हें ‘यूनिवर्स बॉस’ कहते हैं। दूसरे नंबर पर हैं वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड जिनके 10,836 रन हैं। वहीं पाकिस्तान के शोएब मालिक 10,741 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चौथे स्थान पर हैं जिनके 10017 रन हैं वहीं पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम है जिनके 9,922 रन हैं।
No comments