1 ओवर में 30 रन पड़ने पर फोन पर रोने लगे थे ईशांत शर्मा, पत्नी ने किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए आज से लगभग 13 साल पहले 25 मई 2007 को ढाका के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इशांत शर्मा (Ishant Sharma) 24 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। इशांत शर्मा के इस प्रदर्शन के पीछे एक लंबा वक्त और काफी कड़ी मेहनत है।
100 टेस्ट मैच तक के सफर में इशांत के जीवन में ऐसे भी वक्त आए हैं जब वह अपने आँसू रोक नहीं पाए। ईशांत से संबंधित ऐसे कई बड़े खुलासे इशांत की पत्नी प्रतिमा सिंह (Pratima Singh) ने किया है। वहीं उनकी पत्नी ने यह भी बताया कि ईशांत के सफलता का राज क्या है।
पत्नी ने बताया काफी हार्ड वर्क करते हैं इशांत शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने साल 2016 में 9 दिसंबर को वाराणसी में जन्मी बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह (Pratima Singh) से शादी की थी। शादी के बाद ईशांत का प्रदर्शन काफी अच्छा हो गया, और वह आईपीएल में भी वापसी कर लिए।
लेकिन जब पति का 100वां टेस्ट देखने पहुंचीं उनकी पत्नी प्रतिमा से पूछा गया कि क्या आपकी वजह से ऐसा हुआ है तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि-
“लेडी लक नहीं, हार्ड वर्क (कठिन परिश्रम) के कारण वह यहां तक पहुंचे हैं। हर चीज का क्रेडिट लड़कियों को नहीं मिलना चाहिए। इशांत की जिंदगी में जो कठिन परिश्रम, निरंतरता और अनुशासन है, उसकी वजह से ही वह यहां तक पहुंचे हैं।”
पत्नी प्रतिमा सिंह ने इशांत शर्मा के ट्रेनिंग के बारे में बोलते हुए कहा-
“मुझे क्रिकेट के बारे में उतना नहीं पता, लेकिन सब कहते हैं कि एक तेज गेंदबाज के तौर पर 100 टेस्ट खेलना बहुत कठिन काम है। अगर आप अनुशासन में नहीं रहेंगे तो शरीर जवाब दे जाएगा। मैं उन्हें 2011 से जानती हूं। मैंने 10 सालों में कभी भी नहीं देखा कि उन्होंने थकावट, यात्रा, व्यक्तिगत कारण या प्रोफेशनल कारण या किसी और वजह से ट्रेनिंग छोड़ी हो”
“एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे भी पता है कि ट्रेनिंग कितनी महत्वपूर्ण है, मैं भी इसी तरह की खिलाड़ी थी, लेकिन 10 साल में क्रिकेट खेलते रहना और कभी ट्रेनिंग मिस नहीं करना एक रिकॉर्ड है। इस दौरान जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आए। कभी आप जो सोचते हो वह नहीं होता है, वह कितना भी निराश हों नाराज हों, लेकिन ट्रेनिंग नहीं छोड़ते हैं।”
इशांत की पत्नी प्रतिमा ने बताया कि ईशांत के लिए निजी रिकार्ड महत्वपूर्व नहीं हैं-
“जहां तक 100 टेस्ट की बात है तो इशांत के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। वह कहते हैं कि 100 टेस्ट हों या 300 विकेट फर्क नहीं पड़ता, बस टीम जीतनी चाहिए, लेकिन एक दोस्त और पत्नी के तौर पर मैं कहूंगी कि ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। टीम डिनर के दौरान सभी कोच आपस में बात कर रहे थे, इसके बाद नहीं पता कि कौन भारतीय तेज गेंदबाज 100 टेस्ट खेलेगा, हम दोनों में समानता है कि हम दोनों खिलाड़ी हैं।”
पहली बार जब फोन पर खूब रोए इशांत शर्मा
जब प्रतिमा से क्रिकेटर पति (इशांत शर्मा) को संभालने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा-
“इशांत वैसे तो चुपचाप रहते हैं और अपनी बातें ज्यादा किसी से नहीं बताते, लेकिन 2013 में वह मुझे फोन करके बहुत रोए थे। हम लोग उस समय डेट कर रहे थे। मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में जेम्स फॉकनर ने उनके एक ओवर में 30 रन मारे।”
“उसके बाद वह पहली बार फोन पर बहुत रोए। मैंने उनसे यही कहा कि क्रिकेट को इतना सिर पर मत चढ़ाओ। यह बहुत बड़ी चीज है, लेकिन सिर्फ खेल है। जिस दिन आप यह सोच लोगे कि खेल में सबकुछ होता है तो आप इन चीजों से उबर जाओगे। मैं तो इस पर विश्वास करती हूं।”
“जब आप यह सोचना शुरू कर देते हो कि खेल में हारोगे, जीतोगे, चोट लगेगी, रिकवर होगे, दोबारा खेलोगे तो आप टूटोगे नहीं। खेल में पूरी जिंदगी दिख जाती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कई मसले हुए जब उन्हें मेरी जरूरत पड़ी।”
“खासतौर पर जब मैच में ज्यादा पिटाई हो जाती है तो निराश हो जाते हैं। मैं कहती हूं कि जब तक जिंदगी है तब तक खेलोगे और तब तक यही चलता रहेगा। घर में क्रिकेट पर बातें होने के सवाल पर प्रतिमा ने कहा कि नहीं, हम घर में माहौल हल्का रखते हैं।”
“जब तक इशांत क्रिकेट की बात नहीं करते तब तक मैं नहीं करती। मेरे घर में सब बास्केटबॉल के खिलाड़ी हैं, इसलिए मुझे पसंद नहीं है कि खेलने के बाद घर में खेल की बात हो। इशांत दोस्तों से भी तकलीफ नहीं बताते। उनके दोस्तों को भी मैं ही कहती हूं कि इशांत से बात कर लो।”
इशांत को पसंद आ गया है बनारस
बनारस की प्रतिमा से शादी के बाद इशांत शर्मा बिलकुल बनारसी हो गए हैं। इसके बारे में बोलते हुए पत्नी ने कहा-
“वह कहते हैं कि दुनिया में मुझे बनारस सबसे ज्यादा पसंद है। उन्होंने कहा कि उनसे बड़ा गुझिया और लौंगलता का दीवाना कोई मिलेगा नहीं। इस बार जब हम बनारस गए तो उन्होंने मेरी मम्मी से बोला कि मिठाई नहीं मंगाना क्योंकि ट्रेनिंग करनी है, शरीर पर फैट नहीं चढ़ाना है, लेकिन मम्मी कहां मानती हैं। मम्मी ने सामने गुझिया लाकर रख दी और वह एक साथ तीन गुझिया खा गए।”
अपने घर के माहौल के बारे में बात करते हुए उनकी पत्नी ने कहा-
“आपस की बांडिंग पर प्रतिमा ने कहा कि हम दोनों खिलाड़ी हैं, इसलिए फिटनेस से लेकर डाइट तक बात होती है। हम दोनों को इस बारे में जानकारी है। हमारे यहां ऐसा नहीं है कि मैं पत्नी हूं तो घर का काम करूंगी और वह पति हैं तो बाहर का काम करेंगे।
हम दोनों खिलाड़ी हैं तो बराबरी का माहौल है। बिना कहे भी एक-दूसरे की बात को समझ लेते हैं। एक-दूसरे को लेकर काफी समझ है।
इशांत के 100वें टेस्ट में शामिल होंगे परिवार के सदस्य
इशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा के मुताबिक इशांत शर्मा के 100वें टेस्ट की खुशी में शामिल होने के लिए उनके 15-16 करीबी लोग अहमदाबाद जाने वाले हैं। इशांत के मम्मी-पापा के अलावा प्रतिमा की बहन आकांक्षा और करीबी दोस्त 24 फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट में ईशांत का हौसलाअफजाई करने के लिए मौजूद रहेंगे।
No comments