Breaking News

मंडी: पंजाब के पर्यटकों ने तलवार-डंडों से किया हमला, युवक की उंगली कटी

mandi fiy

हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी के रोटरी चौक पर शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे तलवारें और डंडे लेकर हुड़दंग मचा रहे पंजाब के चार सैलानियों को टोकना दो स्थानीय युवकों को महंगा पड़ गया। तैश में आकर सैलानियों ने युवकों पर जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस हमले में एक युवक के हाथ की उंगली कट गई है। गंभीर हालत में युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। दूसरे घायल युवक को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया है। वारदात के बाद आरोपी पर्यटक फरार हो गए थे, जिन्हें कोकसर में दबोच लिया गया है। इनकी शिनाख्त की जा रही है।

पुलिस के अनुसार भगवाहन मुहल्ला निवासी अनिल शर्मा और हितेश वैद्य रोटरी चौक पर खड़े थे। इतने में पंजाब नंबर की एक फॉर्चुनर कार आई और उसमें से कुछ लोग हाथों में डंडे और तलवार लेकर सड़क पर उतरे और हुड़दंग मचाने लग गए। दोनों युवाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया। बचाव करने के लिए युवक ने हाथ आगे किया तो उसकी उंगली कट गई। वहीं, दूसरा युवक भी इस हमले में घायल हो गया। अनिल शर्मा को चंडीगढ़ रेफर किया गया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments