हिमाचल: मातम में बदलीं सायर पर्व की खुशियां, करंट लगने से 8 वर्षीय मासूम की मौत
हिमाचल: मातम में बदलीं सायर पर्व की खुशियां, करंट लगने से 8 वर्षीय मासूम की मौत सुंदरनगर के छात्र (रडू) में करंट लगने से 8 साल के बच्चे की मौत से सायर पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं। शिवांश घई (8) पुत्र योगेश घई घर में खेल रहा था कि उसी दौरान बिस्तर के साथ बिजली के स्विच से उसे करंट लग गया।
इसके बाद बच्चे को सुंदरनगर नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम किए ही ले जाने के लिए रोते-बिलखते रहे। सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी कमलकांत ने कहा कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम हो जाएगा।
No comments