उपभोक्ताओं की जेब पर फिर चली कैंची, डिपुओं में महंगा हुआ खाद्य तेल
इस बार राज्यों के 18.50 लाख उपभोक्ताओं को रिकॉर्ड दामों पर ही खाद्य तेल की आपूर्ति होगी। वही बीपीएल परिवारों को 30 तथा एपीएल को 10 रुपए प्रति लीटर खाद्य तेल पर सब्सिडी दी जाएगी। इस माह से सभी को सब्सिडी मिलनी शुरू हो गई है। एपीएल परिवारों को सरकारी डिपुओं में 167 तथा बीपीएल को 147 रुपए प्रति लीटर इस बार तेल दिया जाएगा।
No comments