अगले साल 2 वर्ल्ड कप खेलेगा टीम इंडिया, दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
इस साल टी20 वर्ल्ड कप ख़त्म होने के बाद अगले साल फिर भारत को 2 वर्ल्ड कप खेलने है. जी हां ICC ने बुधवार को अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया. ICC ने यह टूर्नामेंट वेस्ट इंडीज में आयोजित करने एलान किया है जो कि 14 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित किये जाएंगे. वही इस मुकाबले में दोनों टीमें भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ेंगे. इसमें कुल 16 टाइम हिस्सा लेंगी.
2022 में टी20 वर्ल्ड कप भी होंगे बता दें 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है. ऐसे में भारत पाकिस्तान की टीमें अंडर-19 के साथ टी20 वर्ल्ड कप में अगले साल ही भीड़ सकती हैं.
आईसीसी के अनुसार, अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें उतरेंगी. इनके बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप-बी में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा के साथ जगह मिली है. वहीं पाकिस्तान को ग्रुप-सी में अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है. ग्रुप-ए में बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा, यूएई और ग्रुप-डी में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और स्कॉटलैंड को जगह दी गई है. टूर्नामेंट के मुकाबले 14 जनवरी से 5 फरवरी तक खेले जाएंगे.
अंडर-19 में भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन: अंडर-19 में टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया ने सबसे अधिक 4 बार खिताब भी जीता है. विराट कोहली भी बतौर कप्तान खिताब जीत चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार, पाकिस्तान ने 2 बार जबकि बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने एक-एक बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया है. अंतिम बार 2020 में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हराया था.
अंडर-19 से निकले ये बड़े सितारे अंडर-19 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो इससे कई बड़े सितारे निकले हैं. इसमें विराट कोहली के अलावा बाबर आजम, जो रूट, केन विलियमसन और शिमरॉन हेटमायर जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से हिन् निकले है . ऐसे में एक बार फिर टूर्नामेंट से कई बड़े सितारे हमें देखने को मिल सकते हैं. भारत ने 2000 में मोहम्मद कैफ, 2008 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद और 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
No comments