इस सरकारी स्कीम में पैसे डबल होने की गांरटी, पैसा जमा करने की नहीं है कोई लिमिट
किसी भी तरह का बिना कोई जोखिम उठाए आप सरकारी स्कीम में निवेश कर अपना पैसा गारंटीड डबल कर सकते हैं. इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहेगा और एक तय समय बाद पैसा दोगुना हो जाएगा. हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम किसान विकास पत्र (KVP) की. इस स्कीम में 124 महीने (10 साल 4 महीने) में पैसा डबल हो जाता है. इसकी खास बात यह है कि इसमें मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. मिनिमम निवेश 1,000 रुपये है. ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म में बिना रिस्क उठाए गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए किसान विकास पत्र बेहतर ऑप्शन है.
KVP: स्कीम की खासियत किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. यह स्कीम नाबालिगों के लिए भी मौजूद है, जिसकी देखरेख अभिभावक को करना होता है. यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी HUF या NRI को छोड़कर ट्रस्ट के लिए भी लागू है.
KVP अकाउंट पोस्ट ऑफिस खरीदे जा सकते हैं. यह स्कीम निवेश पर इनकम टैक्स अधिनियम 80C के तहत कोई टैक्स डिडक्शन नहीं मिलता है. वहीं, मैच्योरिटी पर मिलने वाला रिटर्न टैक्सेबल होता है. हालांकि, इस स्कीम में TDS की कटौती नहीं की जाती है. किसान विकास पत्र में अभी सालाना 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसमें ब्याज की सालाना कम्पाउंडिंग होती है. इस स्कीम में अगर आपने 10 लाख रुपये का निवेश किया तो, 124 महीने बाद आपका पैसा 20 लाख हो जाएगा.
KVP: कैसे खुलवाएं अकाउंट KVP में मिनिमम 1000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में जमा कर सकते हैं. निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है. केवीपी अकाउंट खुलवाना आसान है. पोस्ट ऑफिस में जाकर फॉर्म भरकर अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके अलावा, फॉर्म आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है. फॉर्म में परचेज अमाउंट की मात्रा स्पष्ट रूप से लिखी गई होनी चाहिए. KVP फॉर्म की राशि का भुगतान चेक या नकद किया जा सकता है. अगर आवेदक नाबालिग है, तो उसे जन्म तिथि (DOB) सर्टिफिकेट, माता-पिता का नाम, अभिभावक का नाम देना होगा. इसके साथ आपको KYV डॉक्यूमेंट जैसेकि एड्रेस प्रूफ, ऐज प्रूफ, आईडी प्रूफ देना होगा. फॉर्म जमा करने पर लाभार्थी के नाम, मैच्योरिटी डेट और मेच्योरिटी राशि के साथ किसान विकास प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाएगा.
No comments