50 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन; क्या होगा मासिक वेतन
हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर हाथ लगा है। बता दें कि राजधानी शिमला व ऊना जिले में कुल 50 पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिसके आवेदन 10 नवंबर से 10 दिसंबर तक लिए जाने हैं। इच्छुक पात्र इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले राजधानी शिमला की बात करें तो यहां डीसी ऑफिस शिमला में एक चालक व 29 चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती होनी है। जिससे संबंधित सभी डिटेलस पात्र उम्मीदवार उपायुक्त कार्यालय की वेबसाइट से पता कर सकते हैं।
आवेदन करने की तिथिः 10 नवबंर से 10 दिसंबर
आयु सीमाः 18 से 45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताः दसवीं पास
नोटः यह सभी पद दैनिक वेतन भोगी तर्ज पर भरे जाएंगे।
आवेदन करने की तिथिः 10 नवबंर से 10 दिसंबर
आयु सीमाः 18 से 45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताः दसवीं पास
नोटः यह सभी पद दैनिक वेतन भोगी तर्ज पर भरे जाएंगे।
जिला ऊना में भरे जाएंगे 20 पद- मिली जानकारी के अनुसार जिला ऊना के जल शक्ति विभाग के बाढ़ नियंत्रण मंडल गगरेट में पैरा पंप ऑपरेटर के 8 पद, पैर फिटर के 2 पद व बहुउद्देशीय कामगारों के 10 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों की भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार बाढ़ नियंत्रण मंडल गगरेट के दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।
आयु सीमाः 18 से 45 वर्ष
आवेदन करने की अंतिम तारीखः 25 नवंबर 2021 शाम 5 बजे तक
इतना मिलेगा वेतन: पंप ऑपरेटर मासिक वेतनः 4600 रूपए
पैर फिटरः 4600 रूपए
बहुउद्देशीय कामगारः 3000 रूपए
शैक्षणिक योग्यता: पैरा फिटरः दसंवी पास के साथ फिटर या प्लंबर ट्रेड में आईटीआई पास व कोशल विकास योजना के अंतर्गत फिटर या प्लंबर ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त होना अनिवार्य है।
पैर पंपऑपरेटरः दंसवी पास के साथ इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, डीजल मैकेनिक, पंप मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक अथवा मोटर व्हीकल मैकेनिक में आईटीआई पास या कौशल विकास योजना के तहत सर्टिफिकेट प्राप्त होना जरूरी है।
बहुउद्देशीय कामगारः मिडल पास
No comments