Breaking News

देश में आए कोरोना के 13,154 नए केस, ओमिक्रॉन मामलों की तादाद पहुंची 961

देश में आए कोरोना के 13,154 नए केस, ओमिक्रॉन मामलों की तादाद पहुंची 961

केंद्रीय स्वास्थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,154 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अत्यधिक संक्रमणीय कोरोना वायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामलों की तादाद 961 तक पहुंच गई है।

देश में 268 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 211 लोगों की जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,80,860 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 87 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (1.10%) 2% से कम और पिछले 46 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.76%) 1% से कम है।

इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 143.83 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 63,91,282 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 82,402 पर है। कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी 1% से भी कम है, वर्तमान में 0.24% है

रिकवरी दर वर्तमान में 98.38% है। पिछले 24 घंटों में 7,486 ठीक होने से इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,42,58,778 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में 11,99,252 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, जबकि अब तक कुल 67.64 करोड़ टेस्ट किए गए हैं।

चिंता का यह प्रकार जो पहली बार नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था, अब वह देश के 22 राज्यों में फैल गया है। 263 मामलों के साथ दिल्ली में सबसे अधिक ओमिक्रॉन केसों की संख्या है, इसके बाद 252 मामलों के साथ महाराष्ट्र है।


हालांकि 961 में से 320 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

No comments