Breaking News

टॉप 5: T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

टॉप 5: T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

क्रिकेट का सबसे तेज-तर्रार फॉर्मेट है टी20 क्रिकेट। आजकल इस टाइप के क्रिकेट को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसका कारण है इसमे लगने वाले चौके-छक्के और कम समय में खत्म हो जाना। वैसे तो क्रिकेट में हर रोज कोई न कोई रिकॉर्ड बनते रहता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में। यहाँ हम बताना चाहेंगे कि इस पोस्ट में हमने टी20 अंतर्राष्ट्रीय, आईपीएल और दूसरे प्रीमियर लीग को मिला कर डाटा कलेक्ट किया है। आइए जानते हैं टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के बारे में।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1 ड्वेन ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में नम्बर 1 पर हैं। ब्रावो ने 2006 से लेकर 20 सितम्बर 2020 तक कुल 465 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 445 पारियों में उन्होने बॉलिंग की है। ब्रावो ने 465 टी20 मैच में 24.56 के औसत से कुल 506 विकेट लिए हैं।

उन्होने अपना 500वां विकेट कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)-2020 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अपने करियर के 459वे मैच में हासिल किया था। वह यह मुकाम हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। ब्रावो ने अपने टी20 करियर में 9 बार पारी में चार विकेट और 2 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/23 है।

2 लसिथ मलिंगा अपनी तेज रफ्तार यॉर्कर के लिए मशहूर श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अपना खूब दम दिखाया है। हालांकि उनकी रफ्तार उम्र का असर दिखने लगा है लेकिन मलिंगा की सटीकता से बच पाना अब भी इतना आसान नहीं है। मलिंगा ने 295 टी20 मैचों में 390 विकेट लिए हैं।

मलिंगा ने पारी में 10 बार चार विकेट लिए और 5 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। मलिंगा का गेंदबाजी औसत 19.69 है और इकॉनमी 7.08 है। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 यानि 7 रन देकर 6 विकेट है।

3 सुनील नरेन कैरेबियन गेंदबाज सुनील नरेन ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को खूब छकाया है। उनकी उंगलियों से निकलने वाली गेंद किस दिशा में घूमेगी इसे पढ़ पाना बल्लेबाजों के लिए चुनौती रहा है। इस कैरेबियाई गेंदबाज ने 341 टी20 मैचों में 20.28 के औसत से 385 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/19 है। इस मिस्ट्री बोलर ने 11 बार मैच में चार विकेट और 1 बार पांच विकेट लिए हैं। नरेन ने वेस्टइंडीज और दुनियाभर की टी20 लीग में खेला है।

इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका के इस लेग स्पिनर ने 301 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम 380 विकेट हैं जो उन्होने 19.69 के औसत से चटकाए हैं। ताहिर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर पांच विकेट है। उन्होंने 10 बार पारी में चार विकेट और दो बार पांच विकेट भी लिए हैं। ताहिर आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले हैं।

सोहेल तनवीर पाकिस्तान के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। वह आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। तनवीर ने 341 मैचों में 24.64 के औसत से 356 विकेट लिए हैं। तनवीर का बेस्ट 14 रन देकर छह विकेट है। तनवीर ने सात बार पारी में चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए हैं।

No comments