शादी का जोड़ा खरीदने गई थी होने वाली दुल्हन, कफन में लौटी घर, गांव में मचा कोहराम
मिली गई जानकारी के मुताबिक मृतक प्रवीण चौहान जल संस्थान पित्थुवाला डिविजन में बाबू के पद पर तैनात थे। उनकी बेटी शिल्पी की 19 दिसंबर को शादी होनी थी। 15 दिसंबर को उसकी सगाई थी। घर मोहल्ले में सब लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। जश्न का माहौल था और जोरों-शोरों से रिश्तेदारों एवं सगे संबंधियों का आना जाना लगा हुआ था। शनिवार को प्रवीण चौहान की छुट्टी थी। कई दिनों से सभी सहारनपुर से सामान लेने जाने की योजना बना रहे थे।शिल्पी को सहारनपुर से शादी का जोड़ा पसंद करके लाना था। नाते रिश्तेदारों के लिए भी काफी उपहार व अन्य सामान खरीदने जाना था। लेकिन, हंसते खेलते शिल्पी, उसके दो भाई और माता-पिता सहारनपुर शादी की शॉपिंग के लिए गया यह परिवार बर्बाद हो जाएगा यह किसने सोचा था।
शनिवार को प्रवीण चौहान के साथ उनकी पत्नी मंजू, बेटी शिल्पी, बेटा दीक्षांत और निशांत कार में सवार हो गए। वहीं सहारनपुर जाते समय करीब पौने दस बजे वह मोहंड के पास सामने से आ रही बस से टकरा गए। इस हादसे में शिल्पी, मंजू और प्रवीण चौहान की मौत हो गई। वहीं सहारनपुर जिला अस्पताल में तीनों का पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे के बाद उनके परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
No comments