'सांड से लड़कर मौत' पर मुआवजे का ऐलान कर घिरे अखिलेश यादव, सोशल मीडिया पर उड़ रही है खिल्ली
यहां उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला बोलने के साथ साथ अपनी सरकार बनने पर मुआवजा देने से जुड़े कई बड़े ऐलान किए। उन ऐलानों में एक ऐलान सपा सरकार के दौरान सांड या साइकिल दुर्घटना में मौत होने पर मुआवजा देने से जुड़ा हुआ था। उन्नाव कार्यक्रम के बाद मंगलवार देर शाम समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट (Twitter account) से अखिलेश यादव के ऐलान से जुड़ा एक पोस्टर को पोस्ट किया गया। जो कि सोशल मीडिया (Social media) और एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है।
जानिए, क्या है पोस्टर में खास
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट @samajwadiparty की ओर से मंगलवार देर शाम शेयर किए गए पोस्टर में अखिलेश यादव की ओर से किए गए दुर्घटना वाले ऐलान का जिक्र किया गया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'सांड से लड़ कर दुर्घटना में मौत होने पर पांच लाख का मुआवजा देगी सपा सरकार'। सपा के ट्विटर अकॉउंट से शेयर किया जिस यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यूजर्स ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि सपा सरकार में सांड से हुई दुर्घटना में मौत होने के दौरान 5 लाख का मुआवजा लेने के लिए पहले सांड से लड़ना पड़ेगा।
क्या बोले यूजर्स
ऐलान से जुड़े इस पोस्टर पर लोगों ने जमकर अखिलेश यादव की खिंचाई की। किसी ने अखिकेश यादव के सेंस पर सवाल खड़ा किया तो किसी ने कहा, 'मेरी इच्छा थी सांड से लड़ना, अखिलेश भैया की घोषणा के बाद मैं सपा सरकार आने पर निश्चित रूप से सांड से लड़ूंगा'। एक यूजर ने लिखा कि गरीब आदमी अब परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए सांड से लड़ेगा। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव और उनके एलान से जुड़े कई मीम्स भी बनाए गए। नीचे देखिए, ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं-
No comments