Breaking News

कांगड़ाः जान देने के लिए HRTC बस के सामने कूदा युवक, खुद बच गया पर सड़क से बाहर निकली बस

कांगड़ाः जान देने के लिए HRTC बस के सामने कूदा युवक, खुद बच गया पर सड़क से बाहर निकली बस

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में एक युवक ने आत्महत्या करने के मकसद से चलती HRTC बस से छलांग लगा दी। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित पालमपुर के भट्टू के समीप पेश आया है। इस घटना में बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर की ओर उतर गई।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी बस नंबर HP37C-4808 पालमपुर से जम्मू जा रही थी। इस बीच जब बस भट्टू के समीप पहुंची तो इस दौरान एक युवक ने चलती बस से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
बस में सवार थे 40 लोग

मौके की नजाकत को भांपते हुए बस चालक ने युवक को बचाने का प्रयास किया। इस वजह से चालक बस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से बाहर की ओर उतर गई। हादसे के वक्त बस में करीब 40 सवारियां सवार थी।

इस मामले के संबंध में पालमपुर डिपो के आरएम उत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। इसके साथ ही जिस युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की उसे भी सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल यात्रियों को पालमपुर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया है।

No comments