बिहार के बेटियो के लिए खुशखबरी 12वीं पास छात्रा को 25000 और ग्रेजुएट को 50000 मिलेंगे
बिहार कैबिनेट ने छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है | इंटर पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को 25000 और स्नातक पास करने वाली अविवाहित लड़कियों को 50000 रुपये दिए जाएंगे. यह राशि बिहार के सभी उन बेटियो को मिलेंगी जो इन्टर की परीक्षा पास की है |
जानकारी के अनुसार इस योजना के अनतर्गत बिहार के इन्टर पास छात्रा को 25000 और वही ग्रेजुएट लडकियों को 50000 देने की बात बाताई गयी है |
बिहार के वो सभी बेटी जो इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये और स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है. पिछले साल 95 हजार 102 स्नातक पास लड़कियों को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई. वैसे साल 2018-19 से 24 जुलाई 2021 तक इंटर पास 3 लाख 28 हजार 431 लड़कियों ने आवेदन किया था. इनमें से 12 हजार 79 आवेदन नामंजूर किए गए थे, जबकि दो लाख 37 हजार 890 लाभार्थियों को भुगतान किया गया था. पिछले चार वर्षों में इस योजना के लिए कुल 900 करोड़ रुपये का प्रविधान किया |
No comments