Breaking News

हिमाचलः तीखे मोड़ पर 400 फीट लुढ़क कर खड्ड में गिरी पिकअप, एक की गई जान- तीन घायल

हिमाचलः तीखे मोड़ पर 400 फीट लुढ़क कर खड्ड में गिरी पिकअप, एक की गई जान- तीन घायल

हिमाचल प्रदेश में एक पिकअप के अनियंत्रित होकर 400 फीट गहरी खाई में लुढ़कने के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन सवार अन्य तीन शख्स घायल बताए जा रहे हैं। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित पच्छाद उपमंडल के तहत पड़ते कनुत का है।

चालक ने खोया नियंत्रण- 
मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप नंबर -HP 71-3537 पर सवार होकर चार लोग सराहां बागथन सड़क पर कहीं जा रहे थे। इस बीच रास्ते में जब वे कनुत के समीप पड़ते तीखे मोड़ पर पहुंचे तो अचानक चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा।

इस वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर 400 फीट खाई में गिरने की वजह से खड्ड में जा पहुंची। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में नेपाली मूल के चार लोग सवार थे।
 
अभी तक नहीं हो पाई है पहचान इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गयाहै। हालांकि, अभी तक किसी की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

वहीं, घटना की सूचना मिलने केबाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने की है। उन्होंने बताया कि मृतक व घायलों की पहचान की जा रही है।

No comments