दर्दनाक हादसा : सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत
चौपाल उपमंडल की कुपवी तहसील में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में बच्चे सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा शाम 6 बजकर 30 मिनट को हुआ बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तरहां के नजदीक कार के गहरी खाई में लुढ़क जाने की वजह से यह हादसा पेश आया है। दुर्घटना चाडोली ग्राम पंचायत के शांगोली गांव के नजदीक हुई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। बताया यह भी जा रहा है कि बर्फ पर स्किड होने के कारण कार हादसे का शिकार हुई।
सूचना मिलते ही कुपवी पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत ही घायलों को बचाने की कोशिश की गई। घायल हालत में ही एक मासूम बच्चे को निकाला जा सका, जिसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। शुरूआती जांच के मुताबिक 4 व्यक्तियों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। यह जानकारी भी सामने आ रही है कि तमाम लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे, जो क्षेत्र की नौरा-बौरा पंचायत के बाशिंदे थे।
मृतकों की पहचान प्रिया पुत्री भगत राम ग्राम नोरा, निखिल पुत्र मुशु राम ग्राम नोरा, मुकेश पुत्र सीताराम ग्राम नोरा, रमा पुत्री किरपा राम ग्राम बिजमल व रक्षा पत्नी दिलाराम ग्राम खद्दर के रूप में की गई है। उधर, एस.डी.एम. चौपाल चेत सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।
No comments