बंगाल में 9000 के करीब पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, कमी का सिलसिला जारी
पश्चिम बंगाल में कोरोना (Bengal Corona Update) का संक्रमण एक बार फिर घटने लगा है. शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक यहां नियमित तौर पर कोरोना संक्रमित (West Bengal Corona Cases) होने वालों की संख्या घटकर नौ हजार पर पहुंची है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 82 हजार 564 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से नौ हजार 191 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य भर में महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19 लाख 58 हजार 265 हो गई है. इनमें से 18 लाख 14 हजार 306 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. 20 हजार 313 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ्य हुए हैं.
इसके अलावा 37 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हजार 302 पर पहुंच गई है. बाकी एक्टिव मरीजों की संख्या में 11 हजार 159 की कमी हुई है और कुल एक लाख 23 हजार 657 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. अब तक कुल दो करोड़ 27 लाख छह हजार 510 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं.
बंगाल में कोरोना के मामले में आई गिरावट
बंगाल में कोरोना के दैनिक संक्रमण में शनिवार को फिर एक तरह से गिरावट दर्ज की गई. राज्य में इस दिन 9,191 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले महज 37 अधिक है. एक दिन पहले 1805 कम नए मामले आए थे. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम में जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। हालांकि मौत का आंकड़ा फिर चिंताजनक है. पिछले 24 घंटे के दौरान 37 मरीजों की कोविड से मौत हुई है. एक दिन पहले भी 35 मरीजों की मौत हुई थी जबकि 9,154 नए मामले आए थे. उससे पहले बीते शनिवार को 19,064 नए मामले आए थे. वहीं, कोलकाता में 1,489 नए मामले आए हैं.
लगातार कोरोना के संक्रमण में आ रही है कमी
बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 82,564 नमूनों की जांच हुई है. एक दिन पहले 72,738 नमूनों की जांच हुई थी. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में कमी के साथ राज्य की संक्रमण दर में भी फिर गिरावट दर्ज की गई है और यह 11.13 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 12.58 प्रतिशत, गुरुवार को 16.27 प्रतिशत जबकि मंगलवार को यह 19.38 प्रतिशत थी. सोमवार को यह 26.43 प्रतिशत थी, इधर, गुरुवार को इस वायरस के चलते 37 लोगों की जानें गई है, जिसके बाद कोविड-19 से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,302 हो गई है. एक दिन पहले 35 लोगों की मौत हुई थी. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में एक्टिव केस की संख्या में भी मामूली कमी दर्ज की गई है. एक्टिव केस की संख्या एक लाख 23 हजार 657 हो गई है, जो एक दिन पहले एक लाख 34 हजार 816 थी.
No comments