Breaking News

हिमाचल: शादी से नाराज सनकी आशिक ने प्रेमिका और उसके पति पर किया जानलेवा हमला, और फिर

हिमाचल: शादी से नाराज सनकी आशिक ने प्रेमिका और उसके पति पर किया जानलेवा हमला, और फिर

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में एक सनकी आशिक की करतूत सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका के दूसरे लड़के के शादी करने से नाराज आशिक ने महिला और उसके पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस हमले में बुरी तरह से घायल पति-पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए. लहूलुहान हालत में दोनों को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वहीं आरोपी की पहचान बाबू खान के रूप में हुई है, जिसने हमले के बाद सरेंडर कर दिया है.

नालागढ़ के दत्तोवाल में एक सनकी आशिक ने महिला व उसके पति पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बाबू खान नामक आशिक द्वारा दत्तोवाल कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहने वाले पति-पत्नी पर उस समय हमला कर दिया. आरोपी बाबू खान उनके कमरे में जबरन घुस गया और उसके बाद पति-पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया.

इस हमले में दोनों बुरी तरह से लहूलुहान हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ के सिविल अस्पताल तक पहुंचाया गया और उसके बाद पति पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.

हिमाचल प्रदेश में महिला और उसके पति पर हमला करने वाला सनकी बाबू खान ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.

महिला के साथ पहले लिव इन में रहता था आरोपी

जानकार सूत्रों की माने तो आरोपी घायल महिला के साथ पहले लिविंग रिलेशनशिप में रहता था. बीते 2 माह से वह जमात में गया हुआ था, महिला ने किसी अन्य व्यक्ति के साथ शादी कर उसके साथ वह दत्तोवाल में किराए के मकान में रहने लगी.

आरोपी को इस बारे में पता चला तो उससे यह बात सहन ना हुई तो उसने महिला और उसके पति को उसके ही कमरे में घुसकर तेजधार हथियार से लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया. नालागढ़ के दत्तोवाल में पति-पत्नी पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी बाबू खान ने सरेंडर कर दिया है. वहीं, गंभीर घायल पति-पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस आरोपी को लेगी रिमांड पर

DSP नालागढ़ वीरी सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी. रिमांड में उन्हें पूछताछ के दौरान अहम खुलासे होने की भी उम्मीद है कि आखिर आरोपी द्वारा महिला और उसके पति पर हमला किया गया था. इसके पीछे क्या वजह रही उन्होंने कहा कि इन सारे सवालों के जवाब आरोपी को रिमांड के दौरान पूछताछ में मिलने की उम्मीद है उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.

No comments