Breaking News

जिला कांगड़ा में बढ़े रहे कोरोना के मामले, लोग बरतें एहतियात

जिला कांगड़ा में बढ़े रहे कोरोना के मामले, लोग बरतें एहतियात

अभी तक संकट टला नहीं है। अभी भी कोरोना संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं। सुखद यह है कि अधिक संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं। हालांकि अभी भी कोविड-19 अनुरूप व्यवहार करने की जरूरत है। अगर इसमें कोताही बरती तो संक्रमण बढ़ सकता है। 24 घंटे में जिला में 336 नए कोरोना संक्रमित आए हैं और 389 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। बावजूद इसके अभी भी कोरोना से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्वहार जरूरी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि अभी तक जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के कुल 59157 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 56282 मरीजों ने वायरस को मात दे दी है। वहीं 1202 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हुई है। 

इसके अलावा कोरोना संक्रमण के मामले घटते ही एक्टिव केस भी 1668 पहुंच गए हैं। 24 घंटे में जिला कांगड़ा में आए मामलों में चलवाड़ा के चार लोग, खब्बल के चार लोग, नगरोटा सूरियां के चार लोग, कूटेहड़ के पांच लोग, बीएसएफ भोई का एक जवान, आयुर्वेदिक अस्पताल में एक, एसपी कार्यालय धर्मशाला के दो पुलिस जवान, जोनल अस्पताल धर्मशाला के तीन स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस लाइन सकोह के दो जवान, धर्मशाला स्टेडियम का एक कर्मी, बीडीओ कार्यालय का एक कर्मचारी, भरमाड़ के चार लोग व जिला के अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। 

डा. गुरदर्शन गुप्ता ने लोगों से कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत जांच करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संकट अभी तक टला नहीं है। इसलिए सभी एहतियात रखें।

No comments