राजस्थान में बेकाबू हुआ कोरोना, अचानक जारी हुए अब ये निर्देश
प्रदेश के अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस आम्र्ड बटालियन) श्रीनिवास राव जंगा ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी सतर्कता बरती जाएं। कोविड गाइडलाइन की पालना के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए जंगा ने कहा कि उदयपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस विभाग को भी दी जाए ताकि ऐसे स्थान चिन्हित कर विशेष स्थानों (गली, मोहल्लों, गांव आदि) में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी जा सके।
वे मंगलवार को जिला परिषद सभागार में प्रशासनिक, पुलिस व चिकित्सा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर सख्ती कर पालना करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करवाया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने पॉजिटिव व्यक्तियों की स्थिति, वैक्सिनेशन की स्थिति एवं अन्य कोरोना की रोकथाम के सम्बन्ध में पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन दिया। सीएमएचओ ने बताया कि .जिले में सामने आए 677 पॉजिटिव - उदयपुर. जिले में मंगलवार को 677 संक्रमित सामने आए हैं। कुल 3401 लोगों की कोरोना जांच की गई है, इनमें 2724 लोग नेगेटिव मिले हैं, जबकि 677 पॉजिटिव मिले हैं। शहरी क्षेत्र में 494 संक्रमित मिले हैं, जबकि ग्रामीण अंचल में पॉजिटिव की संख्या 183 हो चुकी है।
शहर में 77 कोरोना वॉरियर्स, 276 नए केस, 139 क्लोज कांटेक्ट व 2 माइग्रेन्ट शामिल हैं, वहीं ग्रामीण में 31 कोरोना वॉरियर्स, 35 क्लोज कांटेक्ट व 117 नए केस सामने आए हैं। अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 62454 हो चुकी है। इनमें से 57632 डिस्चार्ज कर दिए गए हैं, तो 3995 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा है। कुल एक्टिव रोगियों की संख्या 4065 हो चुकी है, तो अब तक कोरोना से 757 लोगों की मौत हुई है।बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनन्तकुमार ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक जिले में किए गए कार्यों संबंधी जानकारी दी।
बैठक में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला परिषद सीईओ मनीष मयंक, एडीएम ओ.पी. बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुन्दन कवारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर हर्ष रत्नू सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
No comments