Breaking News

बच्चों का टीकाकरण क्यों है ज़रूरी, क्या है इसके फायदे? एक्सपर्ट ने दिया एक एक सवाल का जवाब

बच्चों का टीकाकरण क्यों है ज़रूरी, क्या है इसके फायदे? एक्सपर्ट ने दिया एक एक सवाल का जवाब

3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है, जिसके लिए शनिवार से रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. टीकाकरण क्यों जरूरी है ? क्या है इसके फायदे ? इस पर एबीपी न्यूज़ से एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने खास बातचीत की.

15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो रहा है कितना बड़ा और जरूरी कदम है ये? इस सवाल पर डॉ सुरेश कुमार ने कहा, "ये बहुत बड़ा और जरूरी कदम है हमारा. जो यह आयु वर्ग है 15 से 18 साल का यह एड्रेस है क्योंकि स्कूल और कॉलेज बीच में खुल गए थे और अभी ओमिक्रोन का खतरा है तो उससे बचाव के लिए यह टीकाकरण जरूरी है और बहुत महत्वपूर्ण है, बहुत तेजी से फैल रहा है. 8-9 करोड़ इस एज ग्रुप की आबादी है उसको इससे फायदा मिलेगा."

जब कोरोना का टीकाकरण शुरू हुआ था तब स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स में एक तरह की झिझक सी देखी गई थी. क्या आपको लगता है अभी भी अभिभावकों में वह डर या हिचकिचाहट होगी?

इस सवाल पर डॉ सुरेश कुमार ने कहा, "यह भारत में ही निर्मित वर्ल्ड क्लास वैक्सीन है. सेफ्टी और एफीकेसी को लेकर इसमें कोई इशू नहीं है. इसका जो सेफ्टी है वह बहुत बड़े क्लिनिकल ट्रायल से टेस्टेड है और बच्चों में भी क्लिनिकल ट्रायल सफल हुए हैं. वैक्सीन लेते हैं तो इससे बच्चों को कोई खतरा नहीं है और मैं आप के माध्यम से यह साफ करना चाहता हूं कि बहुत सारे लोग अफवाह फैलाएंगे कि बच्चों में रिएक्शन हो सकता है या कोई दिक्कत हो सकती है. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, यह पूरी तरह सुरक्षित वैक्सीन है और अफवाहों पर ध्यान ना दें.

उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी बच्चों का टीकाकरण करवाना चाहिए क्योंकि अभी हमने देखा है कि हमारे पास हमारे अस्पताल में तीन बच्चों को लाया गया था जो ओमिक्रोन से संक्रमित थे. उनमें लक्षण थे. एक 9 साल का था, एक 14 साल और एक 16 साल का था.

वैक्सीन से बचाव होगा?

इस पर डॉ सुरेश कुमार ने कहा, "वैक्सीन से बचाव होता है. इससे मौत का खतरा कम हो जाता है. ना ऑक्सिजन की जरूरत होगी, न आईसीयू की जरूरत होगी. इसलिए बच्चों का टीकाकरण जरूर करवाएं"

No comments