लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलेंगे भारत के धुरंधर, सहवाग और युवराज सिंह भी शामिल, देखें पूरी टीम
लीजेंड्स क्रिकेट लीग 26 जनवरी से ओमान में शुरू होने जा रहा है। जिसमे तीन टीमें हिस्सा ले रही है। भारत के तरफ से इस टूर्नामेंट में इंडिया महाराजास के नाम से खेलेगी जिसमे वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और युवराज सिंह समेत कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनका जलवा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ही देखने को मिला चूका है। भारत के अलावा इसमें रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड और एशिया लायंस की टीमें भी भाग लेंगी। वही शोएब अख्तर, सनथ जयसूर्या जैसे दिग्गज एशिया लायंस के लिए खेलते नज़र आएँगे।
इस आयोजन के सन्दर्भ में सचिन तेंदुलकर को लेकर बिग बी ने ट्वीट कर बताया था की वो भी खेलते नजर आ सकते है। लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट होने पर पता चला कि तेंदुलकर टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेंगे। तीन टीमों का यह टूर्नामेंट काफी दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके लिए टीमों का ऐलान कर दिया गया है।
इंडिया महाराजा की टीम वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, अमित भंडारी।
टूर्नामेंट की घोषणा के साथ भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एशिया लायंस के खिलाड़ियों को लेकर कहा कि एक टीम में सभी खिलाड़ी आने से वे निश्चित रूप से विपक्षी टीमों को दौड़ धूप करा पाएंगे। मैं आपको बताना चाहूँगा कि वे चैम्पियन हैं। और अफरीदी, मुरली, चामिंडा वास और शोएब मलिक एक ही टीम के लिए खेलेंगे।
No comments