Breaking News

लाल किताब के अनुसार नई साल पर कर ले ये उपाय ,पुरे साल नहीं आएगी आपके ऊपर कोई बला

लाल किताब के अनुसार नई साल पर कर ले ये उपाय ,पुरे साल नहीं आएगी आपके ऊपर कोई बला

लाल किताब ऐसी ज्योतिष विद्या है जिसमे समस्याओं का समाधान के लिए कई अचूक उपाय दिए गए हैं इन्हीं में कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिन्हें अब नए साल पर अपना कर खुशियां पा सकते हैं।

अलग-अलग पानीदार नारियल लेकर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के ऊपर से 21 बार वार कर उसे अग्नि में जला दें या 21 बार वार कर बहते हुए पानी में बहा दे आप किसी भी मंगल ,गुरुवार या शनिवार को करें इससे हर तरह की अला ,बला नजर आदि समाप्त हो जाएगी ऐसा आप महीने में 1 साल में 6 महीने के अंतराल में कर ले।

काला और सफेद दो रंगी कंबल ले और उसे 21 बार खुद पर से वार कर किसी गरीब को दान कर दे मंदिर में दान कर दे यह कार्य आप एक बार भी कर सकते हैं यह शनिवार को किया जाए तो अच्छा है।

साल में कम से कम 2 बार कहीं पर भी नीम , पीपल ,आम ,बरगद या शमी के वृक्ष लगाएं कहते हैं कि जो व्यक्ति एक पीपल ,नीम आंवला 3 के ,3 बेल 3 और 5 आम के वृक्ष लगाता है उसे कभी भी नरक के दर्शन नहीं होते हैं।

No comments