Breaking News

क्या स्मोकिंग की आदत आने वाली पीढ़ी को भी पहुंचा सकती है नुकसान? जानिए रिसर्च में क्या निकला

क्या स्मोकिंग की आदत आने वाली पीढ़ी को भी पहुंचा सकती है नुकसान? जानिए रिसर्च में क्या निकला

सभी जानते हैं कि स्मोकिंग का असर हेल्थ पर बहुत बुरा पड़ता है। सैकड़ों सालों से स्मोकिंग से होने वाले नुकसान पर अनगिनत रिसर्च हो चुके हैं। स्मोकिंग करने से ना सिर्फ लंग्स खराब होते हैं, बल्कि यह आदत कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का कारण भी बन सकती है। लेकिन आप जानते हैं कि स्मोकिंग का असर सिर्फ आपकी सेहत को ही प्रभावित नहीं करता, बल्कि आपकी आने वाली पीढ़ियों पर भी इसका असर पड़ता है।

स्मोकिंग की आदत कैसे आपकी पीढ़ी को पहुंचा सकती हैं नुकसान?
ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के (University of Bristol) शोधकर्ताओं के मुताबिक अगर आप स्मोकिंग नहीं करते लेकिन आपके दादा-परदादा को इसकी आदत थी तो उनकी इस आदत का असर आप भुगत सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो आपकी इस आदत का बुरा असर ना सिर्फ आपके बच्चों पर पड़ेगा, बल्कि पोते-पोती, परपोते और परनाती पर भी देखने को मिलेगा।

रिसर्च में हुआ खुलासा: साइंटिफिक रिपोर्ट जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन का उद्देश्य अनुवांशिक और पर्यावरण का लोगों की सेहत पर पड़ने वाले असर की जानकारी हासिल करना था। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पिछले 30 साल के दौरान खून, पेशाब, प्लेसेंटा, दांत, बाल और नाखूनों के 15 लाख सैंपल लिए थे। शोधकर्ताओं ने पाया कि स्मोकिंग की आदत का असर सिर्फ लोगों की सेहत पर ही नहीं पड़ा बल्कि अगली पीढ़ियों में भी इसके दुष्टप्रभाव देखने को मिले।

No comments