मोबाइल नहीं मिला तो युवक ने पहले लगाई घर में आग, फिर मारी खुद को गोली
जिले के सरमथुरा उपखंड क्षेत्र के बिजौली गांव में मोबाइल फोन नहीं दिलाने से नाराज एक युवक ने अपने घर में आग लगा दी, फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि बिजौली निवासी संग्राम सिंह जयपुर में मजदूरी करता है। उसका पुत्र प्रशांत (18) जयपुर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था गांव आने पर बुधवार को प्रशांत ने अपनी मां से नया मोबाइल फोन खरीदने के लिए कहा। मां के मना करने पर उसने अपनी किताबों व बिस्तर को आग लगा दी।
इस पर घबरा कर उसकी मां ने उसे कुछ रुपए दिए और कहा कि पिता के घर आने पर नया मोबाइल फोन दिला देंगे, लेकिन प्रशांत पर मोबाइल फोन का ऐसा भूत सवार था उसने देसी कट्टे से अपने सीने में गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के पास अवैध हथियार कहां से आया इस संबंध में भी पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
No comments