नाखून काटकर फेंकने का ये होता है अंजाम और हमें खबर तक नहीं होती, जानिए नाखून की अनहोनी
अपने नाखूनों (nails) को काटकर फेंकने की यह आदत तो करीब करीब सभी लोगों में होती है। लेकिन किसी को भी इस बात की खबर नहीं होती है कि उन काटे गए नाखूनों से किस तरह की अनहोनी हो सकती है।
आपको इस बात की खबर नहीं होगी कि ये कटे हुए नाखून आपको किसी बड़ी मुसीबत में फंसा सकती है। कैसे, जानिए.....
लोग दुश्मनी निकालने के लिए किसी पर जादू टोने का इस्तेमाल कर आसान तरीका निकालते हैं। इसके लिए बाल, कपड़े और नाखून भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
काले जादू में टारगेट के नाखून (nails) को एकत्रित कर उसपर काला जादू करके उसको नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए नाखून काटकर बाहर फैंकने से बचना चाहिए।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान-
रात के समय भी नाखून नहीं काटने चाहिए, मुसीबत में पड़ सकते हैं।
नाखून को नाई से कटवाना चाहिए इसके अलावा खुद काटने या किसी और से कटवाना अशुभ होता है।
घर के अन्दर बैठकर नाखून नहीं काटने चाहिए इससे आपके घर से लक्ष्मी जी दूर हो सकती है।
नाखून काटते समय यह भी ध्यान रखें कि कभी बाथरूम में बैठकर नाखून (nails) ना काटें वरना यह भी आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकता है।
No comments