Breaking News

CISF में निकली बंपर भर्ती, 31 मार्च तक करें आवेदन

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने हेड कांस्टेबल (GD) के पदों की बंपर भर्ती निकाली है। CISF की तरफ से पुरुषों और महिला उम्मीदवारों के लिए 249 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 31 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के जरिए की जा रही है।

CISF के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक पुरुष उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या 181 है। वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्त पदों की संख्या 68 है। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष तय की गई है। एससी और एसटी कैटैगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। वहीं, ओबीसी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट है।
CISF की इस भर्ती में हेड कांस्टेबल के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास एवं अन्य निर्धारित योग्यताओं वाला होना जरूरी है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
CISF की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देना होगा। महिला, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना है।

No comments