मंडी: बस ड्राइवर ने ऑटो वालों की पिटाई करके बिगाड़ दिया चेहरा, फ़ोन में कैद हो गई पूरी घटना
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से निजी बस के चालक-परिचालक व ऑटो चालकों के बीच मारपीट की खबर सामने आई है। घटना सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र के नरेश चौक की बताई जा रही है।
मोबाइल में कैद हुआ घटना: मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम नरेश चौक पर कुछ ऑटो खड़े थे। उसी समय वहां निजी बस पहुंची। सवारियों को लेकर बस के चालक-परिचालक और ऑटो चालकों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
बस वालों ने ऑटो चालकों पर लात-घूसों की बरसात कर दी। एक ऑटो चालक के मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना का पूरा वाकया मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक्शन में आई पुलिस: विवाद को लेकर ऑटो चालकों ने पुलिस थाना बीएसएल कालोनी में मामला दर्ज कराया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में मारपीट की घटनाओं के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले भी मंडी शहर, हमीरपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
No comments