Florona Virus: कोरोना और डेल्टा के बाद अब फ्लोरोना का नया मामला सामने आया है, जानिए क्या है इसके लक्षण
लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखा जाए तो ये देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, जहां कोरोना ही नहीं बल्कि इसके अलग-अलग वेरिएंट जैसे कि डेल्टा,ओमीक्रॉन आदि कई सारे वेरिएंट के मामले भी सामने आते हुए दिख रहे हैं, ऐसे में हाल ही में इसराइल में फ्लोरोना वायरस का एक नया मामला सुनने में आया है, विशेषज्ञों का ये कहना है कि इसके होने पर व्यक्ति को कोरोना के साथ-साथ इन्फ्लुएंजा वायरस भी एक-साथ होता है। ऐसे में कोरोना से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। फ्लोरोना को कोविड-19 और फ्लू का दोहरा संक्रमण बताया जा रहा है।
Florona Virus
फ्लोरोना है क्या
इजराइल से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल में एडमिट एक गंभीर औरत को कोविड-19 के साथ-साथ इन्फ्लुएंजा का मामला देखने को मिला था , ओमिक्रोन मामलों के बढ़ने और डेल्टा वेरिएंट के फैलने के साथ-साथ अब फ्लोरोना वायरस का मामला भी सामने आया है, ऐसे में लोगों का दहसत में आना बहुत ही ज्यादा नेचुरल बात है, वहीं यूएस फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेशन का मानना है कि इस नए बीमारी के लक्षण को सामने आने में एक या दो दिन लग सकते हैं,यदि व्यक्ति को फ्लू को हो रहा है तो इन लक्षणों से उभरने में उसे चार से पांच दिन लग सकते हैं। वहीं कोविड के मामले में लक्षण उभरने में पांच दिन लग तक लग जाते हैं।
फ्लोरोना के कौन-कौन से लक्षण हो सकते हैं-
फ्लोरोना को कोरोना और फ्लू का एक डबल अटैक माना जा रहा है, इसके होने पर व्यक्ति के ऊपर निमोनिया और मायोकार्डिटिस के जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है, विश्व स्वास्थ्य संस्थान के अनुसार एक व्यक्ति को एक ही समय में दो-दो वायरस के साथ लड़ना पड़ सकता है। फ्लोरोना की समस्या यदि आपको होती है तो ये लक्षण नजर आ सकते हैं-
-स्वाद और सुगंध का न आना
-सांस लेने में कठनाई महसूस होना
-गंभीर खांसी का आना
-नाक बहना
-लम्बे समय से खांसी का आना
फ्लोरोना है क्या
इजराइल से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल में एडमिट एक गंभीर औरत को कोविड-19 के साथ-साथ इन्फ्लुएंजा का मामला देखने को मिला था , ओमिक्रोन मामलों के बढ़ने और डेल्टा वेरिएंट के फैलने के साथ-साथ अब फ्लोरोना वायरस का मामला भी सामने आया है, ऐसे में लोगों का दहसत में आना बहुत ही ज्यादा नेचुरल बात है, वहीं यूएस फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेशन का मानना है कि इस नए बीमारी के लक्षण को सामने आने में एक या दो दिन लग सकते हैं,यदि व्यक्ति को फ्लू को हो रहा है तो इन लक्षणों से उभरने में उसे चार से पांच दिन लग सकते हैं। वहीं कोविड के मामले में लक्षण उभरने में पांच दिन लग तक लग जाते हैं।
फ्लोरोना के कौन-कौन से लक्षण हो सकते हैं-
फ्लोरोना को कोरोना और फ्लू का एक डबल अटैक माना जा रहा है, इसके होने पर व्यक्ति के ऊपर निमोनिया और मायोकार्डिटिस के जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है, विश्व स्वास्थ्य संस्थान के अनुसार एक व्यक्ति को एक ही समय में दो-दो वायरस के साथ लड़ना पड़ सकता है। फ्लोरोना की समस्या यदि आपको होती है तो ये लक्षण नजर आ सकते हैं-
-स्वाद और सुगंध का न आना
-सांस लेने में कठनाई महसूस होना
-गंभीर खांसी का आना
-नाक बहना
-लम्बे समय से खांसी का आना
No comments