हिमाचल में अभी नहीं मिलने वाली है बारिश-बर्फबारी से राहत, 2 दिन के लिए भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी
हिमाचल में अभी नही मिलने वाली है बारिश-बर्फबारी से राहत, 2 दिन के लिए भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी भारी बर्फबारी से हिमाचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहुल-स्पीति सहित कुल्लू, चंबा, किन्नौर, शिमला और मंडी जिला में भारी बर्फबारी हुई है जिससे लोगों की दुविधाएं बढ़ गई है। रोहतांग दर्रे में चार फीट, अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल में डेढ़ फीट, मनाली में आधा फीट, शिंकुला, कुंजम व बारालाचा दर्रे सहित चंबा की पांगी घाटी में चार फीट तक हिमपात हुआ है।
भारी बर्फबारी होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानियां लाहौल-स्पीति के लोगों को हो रही है। यहां भारी बर्फबारी होने के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। यही हाल प्रदेश के अन्य जिलों का भी है। बता दें कि भारी बर्फबारी के चलते जहां सैकड़ों सड़कों पर वाहनों के पहिए थमे हुए हैं तो वही प्रदेश भर में कई बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हुए हैं।
इतना ही नहीं पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई है जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों को बर्फ पिघलाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। वहीँ, अभी भी लोगों को बारिश-बर्फबारी से निजात नहीं मिलने वाली है। जी हां, प्रदेश में 2 दिन फिर भारी बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। आठ और नौ जनवरी को भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार आज वीरवार को पश्चिमी विक्षोभ कुछ कमजोर पड़ेगा और सात से नौ जनवरी के बीच दोबारा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला में भारी हिमपात होने की संभावना है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर के कुछ हिस्सों में बारिश होगी।
No comments