पुजारा-रहाणे फिर से हुए फेल, नाराज गावस्कर ने जताई नाराजगी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमजोर शुरुआत की है और 116 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष के पांच विकेट गंवा दिए हैं। टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म जारी है। दोनों ने इस बार भी निराश किया और दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
पुजारा और रहाणे के फ्लॉप शो के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी नाराज दिखे और दोनों खिलाड़ियों की आलोचना के साथ उन्हें चेतावनी भी दे डाली। गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा कि जिस तरह से दोनों आउट हुए हैं, उसके हिसाब से उनके पास टेस्ट करियर बचाने के लिए सिर्फ एक पारी है।
गावस्कर ने संकेत दिया कि बार-बार असफल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर सवाल उठे हैं और इस मैच की दूसरी पारी यह दिखाने का आखिरी मौका हो सकता है कि वे श्रेयस अय्यर जैसे फॉर्म वाले खिलाड़ियों से आगे खेलने के लायक हैं।
गावस्कर ने कहा, 'उन दोनों के आउट होने के बाद कोई कह सकता है कि पुजारा और रहाणे दोनों के पास अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए शायद अगली पारी होगी।'
उन्होंने कहा, 'टीम में उनकी जगह के बारे में सवाल पूछे गए हैं और अब इनके आउट होने के साथ उनके पास सिर्फ एक पारी बची है। अगर कोई और पारी है और भारत जिस तरह से जा रहा है, तो ऐसा लगता है कि उनके लिए कुछ स्कोर करने और अपनी जगह बचाने के लिए एक और मौका होगा।'
वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन पुजारा 33 गेंदों में महज तीन रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद अगली ही गेंद पर रहाणे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इससे पहले के इनके प्रदर्शन पर बात करें तो दिसंबर 2019 के बाद से दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 25 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने सिर्फ एक शतक बनाया है और 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 2021 में रहाणे ने 13 टेस्ट मैच में सिर्फ 479 रन बनाए तो वहीं पुजारा के बल्ले से 14 मैचों में 702 रन बने।
No comments