Moto G71 5G होगा स्नैपड्रैगन 695 के साथ 10 जनवरी को इंडिया में होगा लांच
Motorola ने हाल में ही Moto G31 और Moto G51 5G हैंडसेट को लॉन्च किया है. अब कंपनी अपनी G-सीरीज में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. आज कंपनी ने साफ़ कर दिया है Moto G71 5G इंडिया में 10 जनवरी को लांच किया जायेगा.
Moto G71 5G के फीचर
हम बता दे की यह डिवाइस इस से पहले यूरोप के मार्किट में लांच की जा चुकी है. तो उसके अनुसार Moto G71 5G को 6.43-इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 1080 x2400 पिक्सेल को सपोर्ट करती है. स्क्रीन के टॉप पर आपको पंच होल कट-आउट भी दी गया है. प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर का इस्तेमाल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ किया गया है.
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी मिलता है. सामने की तरफ विडियो कॉल्स के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
Moto G71 5G आपको एंड्राइड 11 आधारित MYUI स्किन पर रन करता है. कनेक्टिविटी के लिए यहाँ ब्लूटूथ 5, WiFi, GPS, USB टाइप C पोर्ट, और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है. बायोमेट्रिक के लिए फोन के पीछे की तरफ़ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ दी गयी है.
अगर कीमत की बात करे तो यूरोप में मोटोरोला ने G71 5G को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 300 यूरो की कीमत में लांच किया है. फोन को ग्रीन (Neptune Green) और ब्लू (Arctic Blue) कलर में आप खरीद सकते है। फोन के टीजर इमेज में आप साफ़ देख सकते है Moto G71 5G की बिक्री फ्लिप्कार्ट पर शुरू की जाएगी.
No comments