Breaking News

नए साल में बिहार के युवाओं के लिए बड़ा तोहफा, इन विभागों में होंगी 2.21 लाख से अधिक नियुक्तियां

नए साल में बिहार के युवाओं के लिए बड़ा तोहफा, इन विभागों में होंगी 2.21 लाख से अधिक नियुक्तियां

बिहार के युवाओं के लिए नया साल 2022 खुशियों वाला होगा. करीब छह विभागों में सवा दो लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां होंगी. सबसे अधिक शिक्षकों के पद भरे जायेंगे, जिनमें प्राथमिक स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक के शिक्षकों के पद हैं.
शिक्षा विभाग

– छठा चरण : 45000 प्राथमिक शिक्षक (कुल 97000 पद)

– छठा चरण : 32 हजार से अधिक हाइ व प्लस टू शिक्षक

– सातवां चरण : एक लाख से अधिक प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक

-46,927 प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक

-8000 से अधिक शारीरिक शिक्षक

-4500 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर
पुलिस विभाग

– 9000 सिपाही

– 2216 दारोगा


कृषि विभाग

– 1500 पदों पर नियुक्ति की तैयारी

– 856 प्रखंड कृषि पदाधिकारी

– 354 कृषि समन्वयक

– 141 रसायन विंग में सहायक

– 109 प्रक्षेत्र सहायक

– 14 सांख्यिकी समणक
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

– 6500 पदों पर नियुक्ति होगी

– 4353 राजस्व कर्मचारी

– 2000 विशेष सर्वेक्षण अमीन


वन एवं पर्यावरण विभाग

– 291 पदों पर होंगी नियुक्ति
पर्यटन विभाग

– इको पर्यटन संभाग की होगी स्थापना

– इसके लिए 224 पदों पर होगा नियोजन
स्वास्थ्य विभाग

– 3270 आयुष चिकित्सक

नोट : बिहार लोक सेवा आयोग और इंटर स्तरीय पदों की होने वाली नियुक्तियां इन सबसे अलग हैं.

No comments