RAHUL को कप्तान बनाना भारत की सबसे बड़ी भूल है, सीरीज हारने पर Gavaskar ने BCCI को लगाई फटकार
साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज हारने के बाद पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने खे एल राहुल को कप्तानी देने पर अपनी नाराजगी जताई है। के एल राहुल ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के तरफ से 4 मैचो में कप्तानी की जिसमें सभी में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने सवाल उठाये हैं।
Sunil Gavaskar ने केएल राहुल की कप्तानी पर उठाये सवाल
साउथ अफ्रीका साथ खेले गये वनडे सीरीज में 3-0 से हारने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने के एल राहुल की कप्तानी पर सवाल उठा दिये। दरअसल के एल राहुल(KL Rahul) ने जिन चार मैचों में कप्तानी की है वे सारे मैच टीम इंडिया बूरी तरह से हारी है। इस पर Sunil Gavaskar ने बोर्ड पर राहुल को कप्तानी देने के लिए सवाल उठाये।
उन्होनें टीम मैनेजमेंट पर सवाल करते हुए कह दियाकि के एल राहुल ने तो आजतक अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के लिए भी कभी कप्तानी नहीं किया है। यह बात सच है कि ऐसे में राहुल को बिना किसी कप्तानी के अनुभव के कप्तान बना देना टीम के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है और वह साउथ अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ खेले गये वनडे सीरीज में देखने को भी मिला।
साउथ अफ्रीका साथ खेले गये वनडे सीरीज में 3-0 से हारने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने के एल राहुल की कप्तानी पर सवाल उठा दिये। दरअसल के एल राहुल(KL Rahul) ने जिन चार मैचों में कप्तानी की है वे सारे मैच टीम इंडिया बूरी तरह से हारी है। इस पर Sunil Gavaskar ने बोर्ड पर राहुल को कप्तानी देने के लिए सवाल उठाये।
उन्होनें टीम मैनेजमेंट पर सवाल करते हुए कह दियाकि के एल राहुल ने तो आजतक अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के लिए भी कभी कप्तानी नहीं किया है। यह बात सच है कि ऐसे में राहुल को बिना किसी कप्तानी के अनुभव के कप्तान बना देना टीम के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है और वह साउथ अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ खेले गये वनडे सीरीज में देखने को भी मिला।
के एल राहुल कप्तानी में हुए प्लॉप
इंडिया-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले ही वनडे कप्तान रोहित शर्मा चोट के वजह से सीरीज से बाहर हो गये। ऐसे में टीम की कप्तानी के एल राहुल के हाथो में दिया गया, लेकिन के एल राहुल कप्तानी में फ्लॉप साबित हो गये। इन्होनें इस सीरीज में जितने मैच में कप्तानी की है टीम इंडिया वह मैच बूरी तरह से हारी है।
विराट कोहली(Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अगला टेस्ट कप्तान के लिये के एल राहुल का भी नाम सामने किया गया है। लेकिन के एल राहुल जिस तरह से साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज में फ्लॉप हुए है उससे देखकर तो यही लग रहा है कि के एल राहुल का टेस्ट कप्तानी का सपना अब टूट ही गया।
BCCI के फैसले पर दिया जवाब
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने के एल राहुल को साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में कप्तानी देने पर कहा कि के एल राहुल के पास कप्तानी का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है, उन्होनें केवल आईपीएल(IPL) में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के लिए कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में बिना किसी अनुभव के के एल राहुल को कप्तानी देने से टीम का ही नुकसान हुआ है।
उन्होनें आगे बताया कि के एल राहुल ने तो लिस्ट-ए या फिर रणजी ट्रॉफी(Ranji Trophy) में भी कप्तानी करते हुए नहीं देखा गया है। Sunil Gavaskar ने आगे कहा कि यदि उनस् कप्तानी करानी है तो हमें थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता होगी।
टीम इंडियाअगला सीरीज वेस्ट इंडीज(West Indies) के साथ अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। दोनो ही टीमें 3 वनडे, 3 टी20 खेलेगे जिसमें रोहित शर्मा(Rohit Sharma) कप्तानी करते नजर आ सकते है। इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है कि वेस्ट इंडीज के साथ होने वाले सीरीज में कप्तानी किसे दिया जायेगा। रोहित शर्मा अगर उस समय तक फिट रहते है तो कप्तानी उन्हें ही सौंपी जायेगी।
No comments